PMG News Panipat
कोई भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य से देश के समाजसेवी भूखों व जरुरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं ।कोरोना वायरस के चलते कुछ युवाओं ने दो कदम और आगे चल कर भोजन की जरूरत व ऐसे लोगों को खाना घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरिवुड के पानीपत जिला के संयोजक व समाजसेवी सेंडी पहल ने बताया कि वे इस समय गन्नौर, समालखा, पानीपत, रोहतक व गोहाना में जरूरतमंदों को घर घर जाकर खाना व जरुरत की अन्य चीजों का वितरण कर रहे हैं
अगर इन क्षेत्रों में कोई भी जरूरत मंद हो निम्न नंबरों पर कॉल कर सकतें हैं
सैंडी पहल _ 9812341718 गन्नौर
कृष्ण कौशिक 9034558728 गन्नौर
चेतन बाबा _ 9817346700 समालखा
निर्दोष बाबा _9466742009समालखा
मगन 8708813152 पानीपत
नवीन 8287721139 रोहतक
मंकु 9518407672 गोहाना