PMG News
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई। हालांकि वैश्विक महामारी से जूझ रहे अमेरिका ने शुक्रवार को दूसरे देशों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और आर्थिक सहायता के लिए एक बड़ा एलान कर दिया। उसने भारत समेत कुल 64 देशों को 13 अरब रुपये की मदद देने का एलान किया। इसमें भारत को 20 करोड़ रुपये की मदद भी शामिल है।