समाजसेवी बजरंग सहारण ने दी एक लाख की सहायता, शटडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना सोए

PMG News Bhadra

Vishnu Negi



वैश्विक महामारी कोरोना कोई यहां से भगाने के लिए वह देशवासियों के प्रति इंसानियत दिखाने वाले अनेक नेक इंसान आगे आकर सेवा के हाथ बढ़ा रहे हैं। स्थानीय समाजसेवी गोगामेडी निवासी (फाउंडेशन के संस्थापक) बजरंग सहारण ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए निजी तौर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की सहायता राशि जमा करवाई है। इसके साथ ही श्री सहारण में सोशल मीडिया में भी घोषणा की है कि कोई भी परिवार राशन के आभाव में भूखा न सोए, कोई भी जरूरतमंद व असहाय हमसे संपर्क करें। जो परिवार सोशल मीडिया से दूर है उनकी जानकारी स्थानीय नागरिक मुस्तक पहुंचाएं हर संभव सहयोग हेतु, उपलब्ध रहूंगा।



इधर भादरा निवासी यासीन खान कुरेशी जो हाल में जयपुर निवास करते हैं उन्होंने उन्होंने घोषणा की है जो भी अपने परिवार से दूर जयपुर में फंसे हुए हैं वह मेरे मोबाइल नंबर 92140 50999 पर संपर्क करें। हमारे हमारे निवास पर उनके खाने व ठहरने का पूरा इंतजाम होगा।दूसरी तरफ शहर में कोई भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य से स्थापित श्री राम रोटी सेवा संस्था विगत 20 वर्षों से भूखी की सेवा करती आ रही है।कोरोना वायरस के चलते संस्था ने दो कदम और आगे चल कर भोजन की जरूरत व ऐसे लोगों को खाना घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। संस्था के सदस्य अनिल चाचाण ने बताया कि जरूरतमंद व असहाय व्यक्ति नगर पालिका क्षेत्र में कहीं भी प्रातः दस बजे से एक बजे तक व शाम छ बजे से आठ तक श्री राम रोटी सेवा संस्था मोबाइल नंबर 9414513501 पर सूचना देवें सूचना के आधार पर भोजन भेज दिया जाएगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *