PMG News Chandigarh
डेरा ब्यास ने एक करोड़ रुपये हरियाणा करोना रिलीफ फंड में दिए। राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने आज एक करोड रूपए हरियाणा करोना रिलीफ फंड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ में भेंट किए। राशि का ड्राफ्ट डेरे की ओर से जोनल सेक्रेटरी गुरमिंदर सिंह( लुधियाना) और हरियाणा के कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र गोस्वामी( जींद), ने मुख्यमंत्री को सौपा और डेरे की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया