लॉक डाउन में किसी को जरूरी काम से निकलना है बाहर, तो पुलिस ने बनाया पास पाने के लिए ये फार्मूला

 PMG News Chandigarh

हरियाणा में अब जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने पास जारी करने का फैसला लिया है। इसके लिए जरूरतमंद को सरल हरियाणा पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद पास उपलब्ध करवाने के लिए जांच की जाएगी और जांच सही पाए जाने पर पास उपलब्ध करवाए जाएंगे।



देखिये कैसे अप्लाई करें पास-

इस पास के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करना है। सरल हरियाणा पोर्टल-   Click Here

इसके बाद COVID- 19 Pass पर क्लिक करना है। वहां खुले हुए पेज पर आपको सभी डिटेल्स भरनी है। इसको सबमिट करने के बाद, आपकी अपील उपायुक्त के पास जाएगी, वहां आपके द्वारा दिया गया बाहर जाने का कारण अगर जायज पाया गया तो, आपके मोबाइल या ई-मेल पर एक मैसेज मिलेगा। जिसे दिखाकर आप बाहर जा सकेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *