राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा की पहल, जारी किया वहाटस्एप पर कॉलिंग हेल्पलाइन नंबर

PMG News Sirsa



राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा ने करोना वायरस की वजह से आई आपातकालीन स्थिति में उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा लांच शिक्षा सेतू ऐप पर स्टडी मटेरियल अपलोड किया हुआ है, जिस भी छात्रा को इस ऐप को चलाने से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है वह छात्रा श्री ललित कुमार से सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे 9050075609 नंबर पर फ़ोन / व्हाट्सएप्प करके पूछ सकती है ताकि किसी भी छात्रा को पढ़ाई में आ रही समस्या का सामना न करना पड़े।