सिरसा में दुल्हे ने इस तरह से मांगी पुलिस से हेल्प, देखिये क्या बोले डीएसपी

PMG News Sirsa

Lalit Kumar

सर! मैं दूल्हा बोल रहा हूं। मैं सिरसा के गांव से हूं और मुझे हिसार में शादी करने जाना है। डीएसपी साहब गाड़ी को जाने के लिए परमिट दे दो या गाड़ी को पुलिस रोकेगी तो नहीं। यह कॉल दूल्हे ने सिरसा के डीएसपी राजेश चेची को की। डीएसपी ने भी तपाक से कहा, शादी मुबारक। अब यूं कहूं कि शादी न हो तो भी ठीक नहीं पर आदमी चार ही जाए।



डीएसपी बोले – शादी मुबारक लेकिन आदमी चार ही जाए, बिना मास्‍क के नहीं जाने देंगे

इसके बाद दूल्हे ने कहा कि वह तो नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके बाद डीएसपी ने पूछा कि क्या मास्क हैं आपके पास। बगैर मास्क तो पुलिस नहीं जाने देगी। उधर से दूल्‍हे ने बताया कि मास्क तो उनके पास हैं। तब डीएसपी ने कहा कि दुल्हन के लिए भी मास्‍क साथ लेते जाना, वापसी में मास्क बगैर इंट्री नहीं होगी।



दरअसल, हरियाणा में कोराेना वायरस के खिलाफ जंग के कारण Lock down है। इस कारण लोगों की आवाजाही पर रोक है और समाराेहों के आयोजन पर भी रोक है। इसका असर शादियों पर भी पड़ रहा है। लोग भी इसे सहज रूप में ले रहे हैं और काेराेना से जंग में अपना योगदान दे रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *