PMG News Bhiwani
कोरोना वायरस के चलते जुमे की नमाज सभी नमाजी अपने घरों पर पढ़े व सभी की सलामती की दुआ मांगे। यह बात मस्जिद कमेटी प्रधान जोरावर अली ने आज यहां कही। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करेंगे इसके लिए उन्होंने मस्जिद गेट पर 14 अपै्रल तक मस्जिद बंद का नोटिस लगा दिया है। उन्होंने कहा कि यह महामारी अत्यंत ही भयानक है। इससे सभी एकजुट होकर निपटे और आपसी भाईचारे को कायम रखें। अफवाहों से बचे तभी हम अपने आपकों तथा देश को बचा सकते हैं यदि हम सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा।