PMG News Rohtak
रोहतक। प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पीजीआईएमएस को 100 लीटर सैनिटाइजर देने का निर्णय लिया है जबकि एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज इस महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को हरसंभव प्रयास करने होंगे, तभी हम इससे जीत पाएंगे।
आज यहां जारी बयान में पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि पीजीआई में काम करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी और मरीजों को राहत मिलेगी। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते देश को ऐसे संकट से उबारने के लिए हर नागरिक का कर्तव्य है और प्रत्येक नागरिक पूरा सहयोग दे रहा है। ग्रोवर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कई बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है। रोहतक में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। रोहतक के डीसी, एसपी, नगर निगम कमिश्नर से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है । पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निगम की टीमें विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर सैनिटाइज करने का काम कर रही हैं। वहीं, लोगों को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की दिक्कत ना हो, उसके लिए भी पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस का असर न बढ़े, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर माध्यम है।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि इस महामारी से हमने एक साथ मिलकर, लेकिन अपने-अपने घर रहकर निपटना है।