सैल्यूट : घर में मास्क तैयार कर फ्री में बांट रहे हैं मंडी आदमपुर के सतबीर डाया नामदेव

PMG News Mandi Adampur

Satbir Chauhan

चीन से शुरु हुई कोरोना वायरस नाम की महामारी आज लगभग पूरी दूनिया को अपनी चपेट में ले चुकी है. पूरी दुनिया में इसे लेकर पैनिक की स्थिति देखने को मिल रही है. हर दिन हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. दुनिया भर के कई शहरों और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. दुनिया भर में हवाई उड़ानें, अंतरराष्ट्रीय इवेंट और सालाना जलसे रद्द किए जा रहे हैं.



दूसरी तरफ लोगों की मदद के लिए बहूत से समाजसेवी संस्थाएं व लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं ऐसे ही हरियाणा के मंडी आदमपुर के पैसे से दर्जी सतबीर डाया नामदेव लोगों के लिए अपने घर पर ही फ्री में मास्क बनाकर बांट रहे हैं
सतबीर डाया प्रसिद्ध हरियाणवी भजन गायक सुनील डाया के पिता जी है
पीएमजी न्युज परिवार उनके इस समाज सेवा के कार्य के लिए उन्हे सैल्यूट करता है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *