PMG News Gorakhpur
आज से शक्ति का महापर्व नवरात्र शुरू हो गया है. इस दौरान माता के सभी भक्त जन माता की उपासना में लग जाते है. हर कोई चले वो छोटा हो या बड़ा माता की कड़ी तपस्या कर इन दिनों उनसे इच्छित वरदान प्राप्त कर लेते है. इसी नवरात्र में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हमेशा की तरह व्रत रखा है और माता से भयावह कोरोना वायरस से निजाद मांगी है.
योगी हर साल नवरात्र में गोरखपुर आते हैं। इस बार उनकी अनुपस्थिति में इस बार गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ अनुष्ठान सम्पन्न कराएंगे। कोरोना के चलते गुरु गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन नवरात्रि में बड़ा आयोजन नहीं करेगा। बल्कि मठ के भीतर बगैर श्रद्धालुओं को जुटाए लोक कल्याण की भावना के साथ अनुष्ठान सम्पन्न कराया जाएगा। मंंदिर में आम लोगोंं के लिए 21 मार्च से ही दर्शन बंद है।