PMG News Bhadra
गोगामेड़ी सरपंच बालयोगी महंत रूपनाथ जी ने बटवाई खाद्द सामग्री
सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन कर दिया है. इस कारण गरीबों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है.
इस लिये हमारे गांव के मांग कर खाने वाले, घोड़े बेच कर गुजारा करने वाले, रोज कमाने वाले और रोज उसी से काम चलाने वाले, विधवा, विकलांग, बुढे-बुजुर्गों, बिमार लोगों को हमारे सरपंच महंत रूपनाथ जी की तरफ से 10 दिन का राशन दिया जा रहा है. ताकि किसी को भूखा ना सोना पड़े.
10 दिन की राशन की सामग्री का किट बनाया गया है. जिसमें रसोई में काम आने वाला संपूर्ण सामान है. जिसमें आटा, दाल, चावल, घी, तेल, चीनी, चाय, नमक, मिर्च सहित 12 आईटम है.