उच्चत में खराब राशन वितरण को लेकर बीपीएल कार्ड धारकों में रोष , आरोप अधिकारी मिली भगत कर अच्छे राशन को बेचकर भर रहे है अपनी जेब

PMG News Kanina

InderJeet Sharma
कनीना खंड के गांव उच्चत में डिपो धारक द्वारा खराब राशन वितरित किए जाने की वजह से गांव के बीपीएल राशन उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। जहां एक तरफ सरकार ने लोगों कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे प्रदेश को ही बंद किया हुआ है वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी इस प्रकार का खराब राशन लोगों में वितरित कर क्षेत्र में बीमारियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। ग्रामीण राजकुमार, हवा सिंह, देवेंद्र, रामपाल, रामचंद्र, निर्मला देवी, हरिओम, मुंशीराम, कमला, राजकुमार, धनपत, जोगेन्द्र, रामपाल, रामनिवास, सुरेंद्र, राजपाल, रामकिशन, छोटूराम, सीताराम, मदनलाल, नरेंद्र, महेंद्र सिंह, विनोद कुमार, मुन्नी देवी, रामानंद, जगमाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि डिपो धारक के द्वारा गांव में गला सड़ा व खराब गेहूं वितरित किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अनेकों बार शिकायत देकर अवगत करवा दिया है।  लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।



ग्रामीणों का आरोप अधिकारी मिली भगत कर अच्छे राशन को बेचकर भर रहे है अपनी जेब
गांव उच्चत में ग्रामीणों को पिछले दो-तीन माह से खराब राशन दिए जाने के चलते ग्रामीणों में संबंध विभाग के प्रति रोष साफ देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिखित में शिकायत देकर अवगत करवाने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे ऐसा लगता है कि नीचे से लेकर उपर तक सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में मिले हुए है। जिसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि एक तरफ तो कोरोना वायरस की वजह से पूरा प्रदेश बंद है। वहीं राशन डिपो धारक द्वारा सही अनाज न दिए जाने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की है। ताकि सभी लोगों को अच्छा व खाने लायक अनाज प्राप्त हो सके।


इस संबंध में क्या कहते है ग्रामीण
1 ग्रामीण ईश्वर सिंह ने बताया कि डिपोधारक द्वारा गांव में वितरित किया गया राशन काफी खराब है। उसे इंसानों द्वारा खाना तो दूर की बात अगर पशुओं को भी डाला जाए तो पशु उसे खाने से बीमार हो सकते है। उन्होंने विभाग से मांग कर सभी उपभोक्ताओं को अच्छा राशन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
2 सरंपच महावीर ने बताया कि राशन वितरण में खराब रोशन को लेकर उनके पास अनेकों बार शिकायत आ चुकी है। जिस संबंध में उन्होंने लिखित में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत देकर अवगत करवा दिया थ। लेकिन अभी लोगों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।
3 कृष्ण कुमार ने बताया कि डिपोधारक के द्वारा पिछले तीन-चार माह से लोगों को खराब राशन दिया जा रहा है। जिसके संबंध में उन्होंने उसे अनेकों बार कहा भी है लेकिन पिछले तीन-चार माह से मिल रहे राशन में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जिसके चलते सभी उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।
4 विनोद कुमार ने बताया कि डिपोधारक के द्वारा खराब राशन वितरित किए जाने के साथ-साथ लोगों को समय पर भी राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिपोधारक अनेकों बार उनसे मशीन पर अंगूठे लगवा लेता है लेकिन राशन कम देता है। जब वे लोग दोबारा से राशन मांगते है तो कहता है कि उन्हें राशन दिया जा चुका है। जिसकी भी जांच करवाई जाए।



जब इस विषय में डिपोधारक ईश्वर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग से ही उनके पास खराब गेहूं भेजा रहा है। इस संबंध में उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया था। ईश्वर सिंह ने कहा कि राशन डालने आने वाले ठेकेदार व ड्राइवरों के द्वारा भी काफी मनमानी की जा रही है। अधिकतर बार ठेकेदार बिना चैक करवाए भी ऐसे ही माल काे उतार कर चले जाते है। वह तो केवल आगे से आया हुआ राशन ही लोगों को वितरित कर रहा है।
वर्जन
जब इस विषय में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ध्यान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी डिपोधारकों को खराब राशन आने पर सूचना देने व खराब राशन वितरित न करने के निर्देश दिए हुए है। अगर किसी डिपोधारक के पास खराब राशन गया है तो उसे बदलवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *