भादरा तहसील की सूरतपुरा ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीनो गाँव मे किया दवा का छिड़काव व युवा समिति ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर

PMG News Bhadra

भादरा तहसील की सूरतपुरा पंचायत में मंगलवार सुबह तीनों गाँव सूरतपुरा , अमरपुरा ओर आसन में शहीद भगतसिंह नवनिर्माण युवा समिति सूरतपुरा , शिवाजी युवा क्लब अमरपुरा , अटल युवा क्लब आसन ओर ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव किया गया । तीनो गाँव के हर गली मोहल्ले में ट्रैक्टरों ओर स्प्रे ढोल की सहायता से विषाणु नाशक दवा का बड़ी ही बारीकी से स्प्रे किया गया । ग्राम पंचायत की ओर से दवा में सेनेटाइजर , लाल दवा व फिनाईल का उपयोग किया गया । जबकि युवा समिति की ओर से स्प्रे में फिटकरी , लाल दवा , कपूर और हाइपो क्लोराइड ओर ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग कर घोल का छिड़काव किया गया ।



वहीं युवा समिति ने इस दौरान तीनो गाँव मे जागरूकता अभियान चलाकर थ्री लेयर मास्क व सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण किए । लगभग 1500 मास्क व सेनेटाइजर युवा समाजसेवी समिति सदस्य पवन बैनिवाल ने अपनी तरफ से तीनों गांव में निःशुल्क भेंट किए । इस अवसर पर लोगो को कोरोना वायरस से बचे रहने की जानकारी दी गई । लोगो से घरों में रहने , मास्क लगाए रखने , हर 20 मिनट में हाथ धोते रहने के साथ साथ साफ़ सफाई रखने की अपील की गई ।



इस दौरान ग्राम पंचायत सूरतपुरा की ओर से सरपंच प्रताप बेनीवाल व तीनो गाँवो के जागरूक ग्रामीणों ने दवा छिड़काव में सहयोग किया । शहीद भगतसिंह नव निर्माण युवा समिति की ओर से अध्यक्ष कृष्ण झाझड़िया , उपाध्यक्ष पवन जाखड़ , विजय कुमार बेनीवाल , मन्दरूप सिंह सूरतपुरा ने स्प्रे छिड़काव व मास्क सेनेटाइजर वितरण में सहयोग किया । वहीँ अमरपुरा से शिवाजी युवा क्लब से पारस डूडी , राकेश पातलान , सुभाष बेनीवाल , बलजीत बैनिवाल व ग्रामीण शीशपाल बैनिवाल , कृष्ण पंडित जी और अटल युवा क्लब आसन राजेंद्र राजपूत व ग्रामीण सुभाष गिरोलिया , राजू ढाका व ग्रामीण युवाओं ने सहयोग किया । इस अवसर पर युवा समिति सदस्यों ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक स्प्रे छिड़काव व मास्क वितरण के साथ साथ लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा । इस अवसर पर तीनो गांव के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को इस्तेमाल करने का प्रण लेते हुए सूरतपुरा ग्राम पंचायत और शहीद भगतसिंह युवा समिति सूरतपुरा व शिवाजी युवा क्लब , अटल युवा क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *