PMG News Gohana
गोहाना में महम रोड पर गांव कथूरा के पास सड़क पर दो छोटी बच्चियों को किसी अज्ञात तेज रफतार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी ने बताया कथूरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने दो लड़कियों को टक्कर मार दी जिस में दोनो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लड़किया गांव के पास ईट भट्टे पर रहती थी इनके परिवार वाले बिहार के रहने वाले है और मजदूरी करने का काम करते है। बच्चियों की उम्र 10 से 11 साल की बताई जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।