दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा ‘कर्फ्यू पास’, धारा 144 का सख्ती से होगा पालन, इन जगहों से बनेंगे पास

PMG News New Delhi

कोरोना वायरस की समस्या जिस तरीके से बढ़ रही है, उसे लेकर अब पुलिस भी सख्ती बरतने जा रही है. मंगलवार से दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से आने के लिए केवल उन्हीं गाड़ियों को अनुमति मिलेगी जिनके पास ‘कर्फ्यू पास’ होगा. यह ‘कर्फ्यू पास’ जिला डीसीपी कार्यालय से केवल उन लोगों को मिलेगा जो जरूरत का सामान लेकर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं. इसके अलावा धारा 144 का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन पुलिस लेगी.




इन जगहों से बनेंगे पास

गुरुग्राम-मानेसर –दक्षिण पश्चिम जिला डीसीपी ऑफिस, वसंत विहार
फरीदाबाद– दक्षिण पूर्वी जिला, डीसीपी ऑफिस, सरिता विहार
गाजियाबाद– शाहदरा जिला डीसीपी ऑफिस, शालीमार पार्क, भोला नाथ नगर
नोएडा- पूर्वी दिल्ली डीसीपी ऑफिस, आईपी एक्सटेंशन, मंडावली
सोनीपत–आउटर नॉर्थ जिला डीसीपी ऑफिस, समय पुर बादली पुलिस स्टेशन
बहादुरगढ़ झज्जर– आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी ऑफिस, गुरु हरकिशन मार्ग,पुष्पांजलि एनक्लेव, पीतमपुरा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *