PMG News Hisar
Satbir Chauhan
हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपको जरूरी सामान के लिए न तो बाहर जाना होगा और न ही इसके लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी। सामान खत्म होते ही बस आपको हिसार में फोन करते ही सामान घर पर ही उपलब्ध हो जाएगा। मगर इस सामान में वे ही चीजें होंगी जो आपको घरेलू तौर पर रोजाना आवश्कयता होती है। यानि मूलभूज चीजें। लॉकडाउन को देखते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार जिला खाद्यापूर्ति विभाग ने ऐसे किरयाणा स्टोर्स व अन्य रिटेलर्स की सूची तैयार की है जो मांग के अनुरूप आमजन को फल-सब्जियों, किरयाणा व दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी करेंगे।
डीएफएससी सुभाष सिहाग ने बताया कि कोविड-19 की आपातकालीन परिस्थितियों में ऐसे इच्छुक रिटेलर्स की सूची तैयार की गई है जो उपभोक्ताओं को उनके घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे।
किरयाणा आइटम के लिए
कटला रामलीला के समीप स्थित छोटू डिपार्टमेंटल स्टोर (संपर्क नंबर 94164-36752)
कैंप चौक स्थित शिव शक्ति एंटरप्राइजेज (01662-224535)
दिल्ली गेट स्थित केशोराम देवराज (92159-10555 व 92540-10555)
आर्य बाजार स्थित चिमन लाल राजकुमार (90347-89992)
गांधी चौक स्थित विजय कुमार रमेश कुमार (98960-76860) से संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार दूध के लिए कामधेनू फार्म के विक्रम कुमार (97291-19265)
कामधेनू फार्म के डॉ. अरविंद कुमार (83979-82824)
पैक्ड दूध के लिए वीटा मिल्क मैनेजर अशोक भारती (98966-95020) इसके अलावा फल व सब्जियों के लिए मार्केटिंग बोर्ड के सहायक सचिव अजमेर (70150-37015) पर संपर्क किया जा सकता है।
राशन डिपो पर उपभोक्ता भीड़ न करें व दूरी बनाकर रखें
हिसार, जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत स्थापित राशन डिपो पर खाद्य सामग्री लेने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि कोरोना रोग के मद्देनजर राशन डिपो पर अधिक भीड़ न करें। सभी उपभोक्ता राशन लेते समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखें ताकि उन्हें कोरोना का संक्रमण न हो।