PMG News
कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के कारण हरियाणा के साढौरा के विपिन की इटली में मौत हो गई। सोमवार को एंबेसी से इसकी सूचना परिवार को मिली। मृतक के परिवार का कहना है कि विपिन के शव का इटली सरकार वहीं पर संस्कार कर दे, क्योंकि इन हालात में वे इंडिया में शव को लाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते।
मृतक विपिन 8 साल से इटली में गया हुआ था। वहां उसे पीआर मिली हुई थी। हालांकि विपिन इटली में जाने के बाद एक बार ही इंडिया आया है। उसकी पत्नी भी दूसरी शादी कर चुकी है। विपिन के भाई अशोक ने बताया कि वह शादी कर दोबारा चला गया था। दोनों बेटियों को विपिन की पत्नी मायके ले गई थी। पत्नी के साथ भी उनका संपर्क नहीं रहा था।