PMG News Hanumangarh
आपके गांव या शहर में किसी दूसरे जिले, राज्य या विदेश से कोई व्यक्ति आया है तो यहां दे उसकी जानकारी
– अगर आपके गांव, शहर में किसी दूसरे जिले, राज्य या विदेश से कोई व्यक्ति आया है तो उसकी जानकारी संबंधित ब्लॉक में एसडीएम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम पर दें। सूचना देने के लिए जिला कलक्टर ने पटवारियों, ग्राम सेवक, बीट कांस्टेबल, सरपंचों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है। आमजन भी बाहर से आए व्यक्ति की सूचना या तो सीधे संबंधित ब्लॉक स्तर पर गठित कंट्रोल रूप पर दे दे या फिर गांव के संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक, सरपंच, बीट कांस्टेबल इत्यादि को दे। इसके अलावा इंटर स्टेट या इंटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से जो नाके लगाए गए हैं। वहां बाहर से आ रहे व्यक्तियों की डिटेल जानकारी नोट की जा रही है। दूसरे जिले, राज्य या विदेश से आए व्यक्ति की जानकारी नाका पार्टी भी संबंधित ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम पर दे। कंट्रोल रूम 24 घंटे चल रहे हैं वहां अलग अलग शिफ्टों में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जानकारी ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 01552-260299 पर भी दे सकते हैं
ब्लॉक स्तर पर एसडीएम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम नंबर
हनुमानगढ़- 01552-260546
संगरिया-01499-250138
टिब्बी-01539-234123
पीलीबंगा-01508-233313
रावतसर-01537-250123
नोहर-01555-220187
भादरा- 01504-222055
-अगर कोई कोरोना संदिग्ध लगे तो उसकी जानकारी यहां दें
– अगर किसी आमजन को अपने आस पड़ौस में कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध लगे ( बुखार के साथ खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द इत्यादि) तो उसकी जानकारी संबंधित ब्लॉक ( तहसील) स्तर पर चिकित्सा विभाग की ओर से गठित किए गए कंट्रोल रूम पर दे। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के जिला स्तर पर गठित कंट्रोल नंबर 01552-261190 पर भी जानकारी दे सकता है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी आगे की कार्यवाही करेंगे।
ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर
हनुमानगढ़- 01552-260702
संगरिया-01499-294122
टिब्बी- 01539-234123
पीलीबंगा-01508-233112
रावतसर- 9571465005
नोहर-01555-221502
भादरा- 01504-222979
– ज़िला प्रशासन, हनुमानगढ़