जनता कर्फ्यू में इस डाॅ. ने किया ये काम, हो रही चहूंओर सराहना

PMG News Sirsa

कोरोना वायरस को लेकर आमजन काफी जागरूक हो रहा है। इस जागरूकता का एक उदाहरण सिरसा के गांव कागदाना में देखने को मिला है। यहां के एक सज्जन डाॅ. धर्मपाल गढ़वाल के घर उनके पौते रोनित के जन्मदिवस पर दशोटन का प्रोग्राम रविवार का फिक्स किया हुआ था। घर में पूरी तैयारियां कर ली गई थी और अपने रिश्तेदारों, मित्रों व गांव के जानकारों को निमंत्रण भी दे दिया था और मिठाईयां भी बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन जैसे ही पता लगा कि कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा तो उन्होंने भी इस जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग देते हुए पूरा कार्यक्रम रद्द करते हुए इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों, जानकारों एंव मित्रों को पहुंचा दी। हालांकि अचानक कार्यक्रम रद्द किए जाने पर डाॅ. गढ़वाल को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है लेकिन वो इस नुकसान को देशसेवा में समर्पित मान रहे हैं।



यहां बता दें कि डाॅ. धर्मपाल गढ़वाल स्वास्थ्य विभाग से जुडे हुए हैं इसलिए उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी कोरोना वायरस बीमारी में हर एक को सहयोग करना चाहिए वहीं उनकी खुद की जिम्मेवारी अन्य नागरिकों से ज्यादा बनती है इसलिए उन्होंने अपना ये दशोटन का कार्यक्रम रद्द किया है। सोशल मीडिया पर दशोटन कार्यक्रम रद्द किए जाने की सूचना मिलने पर अनेक लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस फैसले की खूब सराहना की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *