PMG News Kaithal
जनता कर्फ्यू को देखते हुये पाई में 22 तारीख को होने वाली शादी 21 मार्च को ही कर दी है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणधीर सिंह ढुल ने बताया की पाई के कुलदीप सुपुत्र धर्मपाल की शादी असंध के नजदीक गांव शींक गांव में 22 मार्च को तय हुई थी। अब सरकार के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा दिया है। जनता की समस्याओं व सरकार को सहयोग करने के लिये धर्मपाल ने लड़की के पिता जगवीर मलिक से इस बारे में बात की तो वह 21 मार्च की रात को ही अपनी लड़की की शादी करने को तैयार हो गया। गांव में इसकी खूब सहाराना की जा रही है।