देशभर में 31 मार्च तक ट्रेनें रहेगी रद्द, रेलवे विभाग का आदेश जारी

PMG News New Delhi

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में 31 मार्च तक यात्री रेल सेवाएं पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के अनुसार, लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. रेलवे ने बताया, ‘रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें भी शामिल हैं।




रेलवे बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया कि जो ट्रेन 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, अपने गंतव्य स्थान तक का सफर पूरा करेंगी, उसके बाद उनकी 31 मार्च तक उनकी सेवा रोक दी जाएगी।



मालगाडियों की आवाजाही जारी रहेगी…..

रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी. उनकी सेवाएं नहीं रोकी जाएंगी. यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *