PMG News Rohtak
पूर्व सरपंच के घर मे घुसकर उसके बेटे की हत्या कर दी गयी। घटना रोहतक के गांव मुंगाण की है। 18 वर्षीय नीतीश की सुबह करीब 8:45 बजे घर में घुसकर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।
नीतीश के पिता धर्मवीर गांव के पूर्व सरपंच है। परिजनों के मुताबिक नीतीश शनिवार सुबह अपने घर पर खाना खा रहा था, इसी बीच किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया तो नीतिश ने दरवाजा खोला, दरवाजा खोलते ही बाहर खड़े तीन लोगों ने नीतीश के पेट पर चाकू से वार कर दिया।
नीतीश के शोर मचाने के बाद नीतीश के ताऊ का लड़का सिकंदर बचाव में आया, तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला बोल दिया। आसपास के लोगों के मौके पर आने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान नीतीश ने दम तोड़ दिया, वही सिकंदर पीजीआई में उपचाराधीन है। थाना आईएमटी पुलिस ने इस मामले में नीतीश के भाई सिकंदर के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है