हरिवुड ने की पहल, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

PMG News

आज पुरा विश्व करोना वायरस के कहर से त्रस्त हैं तो हर सामाजिक संस्था व संगठन इसके लिए अपने लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी तरह से हरियाणा की कलाकारों की संस्था हरिवुड ने भी कलाकारों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन जारी किया ताकि लोगों की इस मुसीबत की घड़ी में मदद की जा सके हरिवुड हरियाणवी म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री आर्टिस्ट असोसिएशन हरियाणा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत परदेशी उर्फ जगतु ताउ व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद फागणा द्वारा जारी एक संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भी सजग रहने व हर संभव मदद के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है
हरिवुड की इस पहल की कलाकार वर्ग में काफी प्रशंसा की जा रही है



निम्न एपीआई कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की मदद ले सकता है
https://api.whatsapp.com/send?phone=919896312499&text=hi&source=&data=

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *