कोरोना को लेकर सतर्क हुए सामाजिक संगठन, की जनता से कफ्र्यू में सहयोग देने की अपील

PMG News Bhiwani

सारी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, पर भिवानी में अब तक इस वायरस का कोई पॉजटिव केस सामने नहीं आया है। फिर भी इससे बचाव के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक करने में जुटे हैं। इसी के तहत शनिवार को युवा कल्याण संगठन ने सैनेटाईजर से लोगों के हाथ धुलवाकर उन्हे कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही रविवार को जनता कफ्र्यू में सहयोग की अपील भी की। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कोरोना से बचाव के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होने और उनकी टीम ने लोगों के हाथ सेनिटाइजर से साफ करवाए। कमल प्रधान ने कहा कि साफ-सफाई रखकर और भीड़ से बचकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने जनता कफ्र्यू में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी भिवानी में कोरोना का कोई केस नहीं है। फिर भी सावधानी बरतें तो इससे आगे भी बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि सावधानी व जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा तरीका है। इस अवसर पर उनके साथ अनेक युवा मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *