PMG News Jaipur
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपनी 18 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कोरोना के चलते अपने चारों रेल मंडल में अब तक 21 ट्रेनों को रद्द कर चुका है. अभी ये आंकड़ा रुका नहीं है. आने वाले दिनों में रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या 100 के पार जा सकती है. कोरोना के चलते दो दिन पहले ही NWR ने 3 ट्रेनें रद्द की थी. उसके बाद गुरुवार को 18 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की गई है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
1. 14809 जैसलमेर-जोधपुर 21 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द
2. 14810 जोधपुर-जैसलमेर 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द3. 19329 इंदौर-उदयपुर 20 मार्च 31 मार्च तक रद्द
4. 19330 उदयपुर-इंदौर 21 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द
5. 19411 अहमदाबाद-अजमेर 20,23,25 और 31 मार्च को रद्द
6. 19412 अजमेर-अहमदाबाद 21 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द
7. 19667 उदयपुर-मैसूर 23 मार्च से 30 मार्च तक रद्द
8. 19668 मैसूर-उदयपुर 26 मार्च से 2 अप्रेल तक रद्द
9. 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द
10. 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द
11. 22477 जोधपुर-जयपुर 20 से 31 मार्च तक रद्द
12. 22478 जयपुर-जोधपुर 20 से 31 मार्च तक रद्द
13. 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय 21 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द
14. 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर 21 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द
15. 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 21 से 28 मार्च तक रद्द
16. 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर 22 से 29 मार्च तक रद्द
17. 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 20 से 31 मार्च तक रद्द
18. 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 20 से 31 मार्च तक रद्द
24 करोड़ रुपयों से ज्यादा के टिकट रिफंड हो चुके हैं
मार्च माह में यात्रा करने वाले यात्री कोरोना वायरस से बचने के लिए फिलहाल लगातार अपने रिजर्वेशन कैसिंल करवा रहे हैं. रेलवे इसी आधार पर तय कर रहा है कि जिस जिस रूट पर रिजर्वेशन पूरी तरह से कैंसिल हो चुके हैं उन रूट्स की ट्रेनों को रद्द रखा जाए. आने वाले दिनों में ट्रेनों के रद्द होने का आंकड़ा 100 के पार जा सकता है. NWR के चारों मंडल अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर की ट्रेनों में करवाए गए रिजर्वेशन को यात्रियों द्वारा कैंसिल करवाने का सिलसिला इस कदर चल रहा है कि 1 मार्च से 17 मार्च के बीच रेलवे 24 करोड़ 34 लाख 98 हजार 449 रुपए का रिफंड कर चुका है.