PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
खंड के एक गांव की नाबालिग लड़की के द्वारा गांव के ही एक युवक पर उसकी तरफ गलत इशारे करने, पास बुलाने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 मार्च को उनकी गली में आरोपी व दो-तीन अन्य लोग शराब पी रहे थे । जिस पर उसके पिता ने उक्त लोगों को वहां पर शराब न पीने और वहां से जाने के लिए कहा। आज उनके घर पर चिनाई का कार्य चल रहा था। जब वे लोग अपनी छत पर कार्य कर रहे थे तो आरोपी ने अपनी छत से उसे गलत इशारे किए व अपने पास बुलाने का प्रयास किया जिस पर उसने उसे साफ मना कर दिया। जिसके बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है