हरियाणा सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाए जरूरी कदम: नरेन्द्र दिनोद

PMG News Bhiwani

हरियाणा रोडवेज वर्करज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोद ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि कोरोना को प्रदेश में महामारी घोषित किए जाने के बावजूद रोडवेज कर्मचारियों की कोई सुरक्षा की मांग की है। रोडवेज यूनियन नेता नरेन्द्र दिनोद ने कहा कि हरियाणा में सभी कर्मचारियों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, मगर फिर भी सार्वजनिक स्थलों व रोडवेज बसों में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे रोडवेज चालक और परिचालकों की कोई सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाए गए हैं। नरेन्द्र दिनोद ने बताया कि हरियाणा सरकार या तो कर्मचारियों को छुट्टी दे या फिर कार्य स्थल पर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अधिकांश कर्मचारी जरूरी सेवाओं में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की वजह से आपात कालीन हालात बने हुए हैं। ऐसे में आम जनता के साथ साथ लाखों कर्मचारियों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। हरियाणा रोडवेज वर्करज यूनियन हरियाणा सरकार से मांग करता है कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए जाएं ताकि कर्मचारियों में भी संक्रमण को लेकर किसी तरह का कोई भय का माहौल ना बनें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *