PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
कनीना कस्बे में केनरा बैंक के एटीएम को उखाडने का प्रयास किए जाने के मामले में शुक्रवार को नारनौल से आई टीम के द्वारा मौके से फिंगर प्रिंट के डम्प उठाए गए। इस दौरान नारनौल से आई टीम के साथ चौकी प्रभारी एएसआई गोविंद राम मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नारनौल से आए विशेषज्ञ विजय सिंह के द्वारा मौके से फिंगर प्रिंट उठाए गए है व सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है जल्द ही सभी ओरापी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
बता दे कि बुधवार को सुबह 4 बजे कैनरा बैंक शाखा कनीना में लगी एटीएम मशीन व उसकें सट्टर को गैस वेल्डिंग की मद्द से काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसके बारे में शाखा प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। शाखा प्रबंधक ने दी शिकायत में बताया था कि एटीएम मशीन में कल ही तीन लाख रुपए डाले गए थे। जिनमें से करीब 1 लाख 80 रुपए की लोगों के द्वारा ट्रांजेक्शन की गई है व करीब एक लाख 20 हजार 300 रुपए मशीन में ही थे। जिन्हें गुरुवार को इंजीनियर राकेश सिंह द्वारा खोल कर देखा गया तो सारे नोट आग लगने की वजह से जले हुए पाए गए है। जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी नारनौल से टीम के द्वारा घंटना स्थल से फिंगर प्रिंट के डम्प उठाए गए है।