PMG News New Delhi
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में निर्णय लिया है की जिस तरह तेज़ी से करोना वाइरस फैल रहा है उससे कम्यूनिटी ट्रैन्स्मिशन का ख़तरा बड़ गया है और इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के सभी बाज़ार 21, 22 तथा 23 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा । 23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता सारी स्तिथि की समीक्षा करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे । स्तिथि की गम्भीरता को देखते हुए आप दिल्ली के सभी बाज़ार को उपरोक तीनो दिन बंद रहेंगे ।