PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
कनीना छितरौली मोड़ पर स्थित केनरा बैंक के बहार लगे एटीएम मशीन को देर रात अज्ञात चोरों ने उसमे चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन मशीन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण चोर सफल नही हो पाए और एटीएम मशीन छोड़ भागे।
केनरा बैंक शाखा कनीना के मैनेजर महिपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार की रात और बुधवार 7:00 बजे के मध्य किसी अनजान व्यक्तियों के द्वारा बैंक परिसर भवन में गेट के पश्चिम दिशा में लगा एटीएम के कमरे का स्टर गैस वेल्डिंग से काट दिया गया । अंदर एटीएम को गैस वेल्डिंग से काटा गया है जिसमें एटीएम मशीन ग्रस्त हो गई है और उसमें आग लगने की वजह से सेंसर के कारण बैंक का हॉर्न बज गया । जिसकी आवाज सुनकर मकान मालिक अशोक कुमार आया तब तक एटीएम काटने वाले लोग भाग चुके थे । अशोक कुमार ने इसकी सूचना बैंक अधिकारी अरविंद व कर्मचारी अजीत को दी । जानकारी मिलने पर केनरा बैंक शाखा कर्मचारियों ने पुलिस थाना कनीना को अवगत करवाया। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों ने काले रंग का सप्रे कर दिया । जिससे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मशीन का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। मशीन में 1लाख 20 हजार 300 रुपए बैंक के सिस्टम में अभी बैलेंस बचा हुआ बताया जा रहा है । बैंक पैनल के इंजीनियर आकर एटीएम मशीन को चेक करेंगे की राशि सुरक्षित है या नहीं है या चोरी हो गई ।