PMG News Bhadra
आज स्थानीय अनाज मंडी भादरा के व्यापारियों ने करोना virus से बचाव हेतु मास्क लगाकर अपने आप को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। कच्चा आड़तिया व्यापार मंडल तमाम नागरिकों से यह अपील करता है कि
अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें । भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें । हाथों को बगैर धोए नाक और मुंह को मत छुए।