नोहर विधायक ने दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 महीने का वेतन

PMG News Nohar

Mahboob Ali

नोहर विधायक अमित चाचाण की राजस्थान में सबसे बड़ी पहल।

‌‌ राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दानदाताओं से मांगा था सहयोग



कोरोना वायरस के कारण राजस्थान में बंद को देखते हुए जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दानदाताओं से आगे आने के लिए आज अपील की थी।राजस्थान के मुख्यमंत्री का आदेश मानते हुए नोहर के विधायक अमित चाचाण ने अपने एक माह का विधायक का वेतन और ₹40000, मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा आज की है।प्रेस क्लब नोहर के सभी दानदाताओं से निवेदन करता है कि जरूरतमंदों के सहयोग के लिए राजस्थान की जनता भी आगे आकर सहयोग करें।