PMG News Bhiwani
पुलिस प्रवक्ता भिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिकंदरपुर में एक स्कूल के मुख्य अध्यापक ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें मुख्य अध्यापक ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को बताया कि उनके स्कूल की पहली मंजिल पर स्थित प्रयोगशाला से चोर एलसीडी चोरी करके ले गए । जो थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने धारा 457, 380 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग थाना बवानीखेड़ा में पंजीबद्ध किया था। जो थाना बवानीखेड़ा के अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर दिनांक 17.03. 2020 को स्कूल से एलसीडी चोरी करने के मामले में 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान हिमांशु पुत्र हरीश वासी ढाना खुर्द थाना हांसी, रोहित उर्फ सागर पुत्र बिजेंदर वासी ढाना कला थाना सदर हासी, हिमांशु उर्फ हैप्पी पुत्र बलवान सिंह वासी ढाना कला थाना सदर हासी व साहिल पुत्र नरेश कुमार वासी रामपुरा मोहल्ला, हांसी के रूप में हुई है। जांच इकाई द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 01 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है । जांच इकाई द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।