PMG News Bhiwani
पुलिस प्रवक्ता भिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17.03. 2020 को सीआईए स्टाफ भिवानी की टीम निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर मौजूद थी। जो टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की पेट्रोल पंप के सामने बने होटल पर एक व्यक्ति के पास अवैध असला है। जो टीम ने सूचना के आधार पर होटल पर रेड कर एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अजय पुत्र लालू राम वासी गांव बावला के रूप में हुई है। जो आरोपी अजय जांच इकाई के सामने इस अवैध हथियार के बारे कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। आरोपी अजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही थाना सदर भिवानी में अमल में लाई गई है। जांच इकाई द्वारा आरोपी अजय को आज पेश माननीय न्यायालय में कर आदेश माननीय न्यायालय पर जिला कारागार भिवानी भेजा गया है।