PMG News Bhiwani
स्थानीय बीटीएम रोड स्थित नगर व्यापार मंडल कार्यालय में नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमें कोरोना वायरल को लेकर विस्तार से चर्चा की गई किस तरह व्यापार मंडल आमजन की मदद कर सकता है व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने मेडिकल एसोसिएशन से आग्रह किया कि इस आपदा की घड़ी में जनता की सेवा किस तरह करनी चाहिए। किस प्रकार लोगों को जागरूक किया जाये। इस पर विचार हो मेडिकल एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि कुछ दिन पहले सीएमओ साहब के साथ बैठक में मास्क 10 रूपये बेचने पर सहमति हुई थी और सैनेटाइजर एमआरपी रेट पर बेचे जाएंगे। लेकिन आज जनहित में फैसला लिया कि मास्क 8 रूपये में और सैनिटाइजर भी एमआरपी से कम रेट पर बेचे जाएंगे। किसी प्रकार की कोई काला बजारी नहीं होने दी जाएगी। व्यापार मंडल ने मेडिकल एसोसिएशन का आभार प्रकट किया नगर व्यापार मडंल ने कोरोना को लेकर जिला के सभी रेस्टोरेंट , होटल , कमर्शियल दुकानों , आदि सभी बड़ी दुकानों के मालिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे अपने सभी टर्निंग ह्रवाइंट, डोर आदि को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करें ।
सैनिटाइजर करते समय सोडियम हाइपोक्लोराइट 1त्न मॉपिंग का स्प्रे करें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी बड़ी दुकानों के मालिक सावधानी बरतते हुए अपने परिसरो मे पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखें। अपने परिसर में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करें ।