PMG News Karnal
करनाल के इंद्री क्षेत्र के गांव कमालपुर विरान के पास यमुना नदी के साथ लगते नाले में एक युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि दोनों के शव नाले में पड़े थे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर कल्पना चावला मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव स्वजनों को सौंप दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नगला जिला सहारनपुर वासी करीब 30 वर्षीय इंतजार पिछले चार दिनों से गायब था, सोमवार देर रात को उन्हें राहगीरों ने सूचना दी कि यमुना के साथ लगते नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। कुछ ही देर बाद फिर सूचना मिली की कुछ ही दूरी पर युवती का भी शव पड़ा है।
मृतक इंतजार के भाई याकूब ने बताया कि मृतक युवती फातिमा अपने पति के साथ उनके खेतों में पिछले काफी दिनों से मजदूरी करते थे। 13 मार्च को भी वे मजदूरी करने आए थे, जिसके बाद उसका भाई अचानक गायब हो गया। उन्होंने उसकी जगह-जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसकी पांच बेटियां व दो बेटे है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।