PMG News Rohtak
बहु अकबरपुर गांव में स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। इस घटनाक्रम में ठेके पर बैठा कारिंदा बच गया। कारिंदे राम लखन ने बताया कि अनुज नाम का युवक अपने साथी के साथ ठेके पर आया तथा उसने गोली चला दी। गोली एलईडी में जाकर लगी। जाते समय वे सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है