परीक्षा केंद्रों के बाहर 1.50 लाख रुपये के काटे चालान ,8 दोपहिया वाहनों को किया इंपाउंड

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma

कनीना चौकी इंचार्ज गोविंद राम ने सोमवार व मंगलवार को 8 दोपहिया वाहनों को किया इंपाउंड और तकरीबन 1.50 लाख रुपये के चालान काट राजस्व भरपाई की है।  । गोविंदराम एएसआई पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर
 विभिन्न वाहनों के चालान काटे हैं  । एएसआई गोविंदराम नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चौकी इंचार्ज गोविंद राम ने कनीना कस्बे में हो रही बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के लिए शांति का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया है । वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर आवारागर्दी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। एएसआई गोविंदराम  ने अभिभावकों  को निर्देश दिया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे को वाहन ना दें । सभी  वाहन चालकों के पास लाइसेंस और जरूरी कागजात होने आवश्यक हैं । परीक्षा केंद्रों के आसपास हारन ना बजाएं ।