कोरोना वायरस से बचने का दिया संदेश, एएनएम व आशा वर्करों के साथ जनता को किया जागरूक 

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंगलवार को  डॉ. धर्मेंद्र के नेतृत्व में कस्बे के राजकीय अस्पताल कनीना परिसर में जनता लिए 3 बैठकों का आयोजन किया । जिसमें तक़रीबन 150 लोगों को जागरूक किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में नर्सिंग  एवं आशा वर्करों ने हिस्सा लिया। डॉ धर्मेंद्र ने बताया की संक्रमित लोगों में ये लक्षण हो सकते हैं: बहती नाक, गले में खराश, खांसी, बुखार,  सांस लेने में दिक्कत (गंभीर मामलों में)।
डॉ. धर्मेंद्र ने बताएं बचाव के उपाय :- 
अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं या साबुन और पानी से अक्सर अपने हाथ साफ़ करते हैं
खांसने और छींकने के दौरान टिश्यू पेपर से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढक रहे हैं
ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क (1 मीटर या 3 फीट) से बचते हैं । साथ ही लोगों से मॉस्क पहनने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही ।
इसमें डॉ. दिनेश डॉ. वीरेंद्र ने भी कोरोना वायरस के संबंध  जानकारी दी । आशाओं को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सजगता के साथ कार्य करने एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए।