कनीना बार एसोसिएशन ने लिया फैसला 31 तक नहीं होगी सुनवाई : प्रधान हरीश गाहड़ा

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma
कनीना बार एसोसिएशन ने लिया फैसला लिया है कि 31 मार्च तक मामलों की सुनवाई नहीं होगी। केवल महत्वपूर्ण फैसले ही सुने जाएंगे। कोरोना वायरस के खौफ के चलते  बार एसोसिएशन कनीना ने काम नहीं करने का फैसला लिया है।  सोमवार को  बार एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के चलते घोषित विश्वव्यापी महामारी को लेकर आपात बैठक की। इसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान हरीश गाहड़ा ने की। इसमें भारत सरकार की एडवाइजरी व डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के निर्णय को ध्यान में रखते हुए मांग की गई कि 31 मार्च तक अदालतों के समक्ष सूचीबद्ध होने वाले मामलों में केवल अतिमहत्वपूर्ण मामलों को सूचीबद्ध किया जाए।
 प्रधान हरीश गाहड़ा ने यह भी कहा की 5 ,6 से ज्यादा वकील एक जगह एकत्रित नहीं हों ।  सभी थोड़ी थोड़ी दूरी बनाए रखें ।