PMG News Kanina
नगर के युवा गोसेवकों ने श्री कृष्ण गौशाला कनीना में सफाई अभियान चलाया व ट्रैक्टरों के माध्यम से मिट्टी डाल कर भरत करवाया ।
सुबह सबसे पहले इस 20 सदस्य युवा दल ने सफाई अभियान चलाया । उसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली ओं के माध्यम से 200 ट्राली रेत की डालकर गौशाला में भरत किया और11 हज़ार रुपए की राशि श्री कृष्ण गौशाला कनीना को भेंट की। श्री कृष्ण गौशाला कनीना के पदाधिकारियों ने इस युवा दल का सम्मान मोमेंटो देकर किया । युवा दल के अध्यक्ष जॉनी बाबा ने बताया कि हमारी यह टोली समय-समय पर इस तरीके के सामाजिक कार्य करती रहती है । हमारे इस दल में संजय, ढिल्लू, पीतम, चंद्रभान, आशीष, सुरेंद्र, रामफल, नरेंद्र, दीपक, कुलदीप, नरेश आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहता है । हम निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});