PMG News Kanina
रविवार कनीना गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच रहे सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन रुकवाने को लेकर कस्बा वासी व अन्य ग्रामीण ज्ञापन सौंप कर रेल रुकवाने की मांग करेंगे । इसके लिए कस्बा वासियों ने एक 11 सदस्य कमेटी मास्टर किशन सिंह यादव व सुमेर सिंह चेयरमैन के नेतृत्व में गठित की है। कमेटी संरक्षक कवर सेन वशिष्ठ, चेयरमैन सुमेर सिंह चेयरमैन, सचिव मास्टर कृष्ण सिंह यादव, व्यापार मंडल के प्रधान लाला निरंजन लाल, उप प्रधान रविंद्र बंसल, धर्मपाल डीपी रसूलपुर, नंबरदार ओमबीर रसूलपुर, सुरेश शर्मा खेड़ी,तेजपाल सैन खेड़ी, पार्षद कमल सिंह, पार्षद मोहन सिंह, समाजसेवी सुशील मित्तल ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
58 गांवों के सरपंच व समाज सेवी संस्थाओं के चेयरमैन को भी इसमें सम्मिलित किया जाएगा
इस दौरान मास्टर किशन सिंह यादव ने कहा कि पहले भी दो बार रेल के उच्च अधिकारियों के साथ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह कनीना रेलवे स्टेशन पर पहुंच कस्बा वासियों क्षेत्र वासियों की मांग पर आश्वासन दे चुके हैं । लेकिन अभी तक मामला जो कि तो पड़ा है । जबकि पिछले दिनों चल रहे अधिवेशन में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने सतनाली रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का मामला उठाया था । जबकि कनीना को अनदेखा किया गया जबकि हल्के से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को 90 हजार से ज्यादा मत मिले थे । सभी लोकसभा के विधानसभा क्षेत्रों में से पहले स्थान पर चौधरी धर्मवीर सिंह यही से जीतकर निकले थे । इसके बावजूद भी हल्के की अनदेखी की जा रही है ।
बैठक में सतवीर ठेकेदार कोका, राधेश्याम शर्मा झाड़ली, अनिल कुमार कनीना, कालूराम चेलावास, सुरेंद्र सोसाइटी डायरेक्टर कनीना, पवन आर्य, पुरुषोत्तम करीरा, महेंद्र झाड़ली, अनिल, राकेश, जगदेव, पवन कनीना, मुकेश, नितिन आदि उपस्थित रहे ।