PMG NEWS SIRSA
LALIT KUMAR
आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में हरियाणा सरकार के आदेशानुसार व प्राचार्य डॉ तेजाराम के निर्देशानुसार स्टाफ़ सचिव डॉ के के डूडी की देखरेख में कोरोना वायरस के खतरे को मध्य नजर रखते हुए महाविद्यालय भवन को सेनीटाइज करने का अभियान चलाया गया।
जिसमें महाविद्यालय कार्यालय ,सभी विभाग, प्राचार्य कक्ष, पुस्तकालय भवन,स्टाफ रूम, कॉमन रूम, सभी टॉयलेट्स , मुख्य पोर्च के द्वार, सभी रेलिंग, दरवाजे व खिड़कियों, सभी सूचना पट्ट व भवन के मुख्य द्वार पर बने टॉयलेट्स, सिक्योरिटी गार्ड रूम के ऊपर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
डॉ के के डूडी ने बताया कि महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर ही वासवेशन पर साबुन रखवा दी गई है और महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज करने के बाद उसको हाथ धुलवाने के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है ताकि एक दूसरे के संपर्क में आने पर किसी भी प्रकार के वायरस के प्रति सावधानी बरती जा सके।
इसके अतिरिक्त प्राचार्य डॉ तेजाराम जी ने गाय के गोबर से बने हवन कुंड को प्रतिदिन महाविद्यालय में जलाने के लिए हवन कुंड का भी प्रबंध किया है ताकि इस हवन की सामग्री के जलने से किसी भी प्रकार के वायरस को समाप्त किया जा सके और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने आसपास साफ सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखें और नियमित रूप से साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें।