PMG News Gurugram
गुरूग्राम से एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला बच्चे का गुरूग्राम से अपहरण करके रेवाड़ी से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन मे सवार हो गई। वहीं यात्रियों का महिला पर बच्चे के अपहरण का शक होने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्चे के परिजनों की भी तलाश की जा रही है।
रेलवे गार्ड देवेंद्र यादव का कहना हैं कि सोमवार को करीब 12 बजकर 55 मिनट पर चलने वाली रेवाड़ी- श्रीगंगानगर पैसेंजर में एक महिला मासूम बच्चे को लेकर सवार हुई थी। बच्चा उस समय से ही रो रहा था जिसके कारण ट्रेंन में सवार अन्य यात्रियों को महिला पर शक हुआ। जिसके बाद यात्रियों ने महिला की सूचना कोसली स्टेशन अधीक्षक को दी गई।
सूचना मिलने के बाद अधीक्षक ने जीआरपी कर्मचारी को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद महिला और बच्चे को दादरी के जीआरपी में लाया गया जहां पर महिला से बच्चे के अपहरण के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं शुरूआती पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने बच्चे को सोमवार को ही गुरूग्राम से उठाया था । फिलहाल मामले की जानकारी गुरूग्राम पुलिस को भी दे दी हैं।