PMG News Hansi
मामला हांसी बस स्टैंड के पीछे चरण सिंह मार्केट में स्थित एक स्टूडियो मालिक से एसएचओ के सामने पांच लाख की फिरौती मांगने का है। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारी सहमे हुए है। जिसके बाद सोमवार को व्यापारी नेता पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचे और मामले की शिकायत थाने में लिखवाई।
आपको बता दें कि एसएचओ व्यापारी नेताओं से मामले की जानकारी ले रहे थे तभी बदमाश का कॉल दुकानदार के मोबाइल पर आ गया। बदमाश ने दुकानदार से कहा कि तू मामले को आगे बढ़ा रहा है, अब दो लाख नहीं पांच लाख देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो समझ तेरा काम तमाम। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
दुकानदार प्रेम वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व एक युवक उनकी दुकान में आया और पिस्तौल दिखाकर बोला कि दो लाख रुपये देने होगे। व्यापारी ने कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं है, जिसके बाद बदमाश ने कहा कि दो दिनों में पैसे का इंतजाम कर लेना नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद से दुकानदार प्रेम वर्मा काफी डर गया व दो दिनों तक घर में ही छिपा रहा। जिसके बाद सोमवार को दुकानदार प्रेम वर्मा के घर पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।