महम माईनर के विस्तारिकरण मे ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री लगाने से किसानों मे रोष

PMG News Rohtak

महम माईनर के पौली गांव से खेडी महम गांव तक विस्तारिकरण मे ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की शह पर निमार्ण कार्य मे तय मापदंडों की अनदेखी कर नाममात्र मेटिरियल के साथ घटिया सामग्री लगाने से किसानों मे भारी रोष बना हुआ हैं क्षेत्र के उतर-पूर्वी कई गांव के किसानों की जीवन रेखा कही जाने वाली महम माईनर के निर्माण में भारी अनिमियताए बरती जा.रही है।



अधिकारी एवं ठेकेदार कि मिलीभगत से.सरकारी पैसा किसानों की सविधा मे लगने से पहले ही भृष्टाचार की बलि चढता जा रहा है। और जनप्रतिनिधि आंखें बंद कर सब देख रहे है किसानों कि वर्षों पुरानी मांग पर सरकार द्वारा आर.डी.46 नंबर हेड (पौली )से खेडी महम गांव तक माईनर को 6 फुट चोडा ओर 3 फुट.गहरा कर पक्का करने का काम चल रहा है जिसमे ठेकेदार इट – सिमेंट लगाने की जगह भारी मात्रा में रेत व घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है कई बार किसान कार्य को लेकर विरोध जता चुके है लेकीन इस ओर ठेकेदार ओर अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया सोमवार को किसानों ने फिर से सामग्री को लेकर अपना विरोध प्रकट कर माईनर के निर्माण कार्य को बंध करवा मुख्यमंत्री के भृष्टाचार विरोधी दस्ते से माईनर के निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का सैपल भरवाकर दोषी ठेकेदार व जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई कि मांग की ।गत माह निर्दलीय विधायक बलराज कुन्डु ने भी इस माईनर के निर्माण कार्य को लेकर बडे बडे दावे करते हुए अपने दर्जनों कार्यकताओं की रिटायर्ड एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर माईनर के निर्माणकार्य की देखरेख की जिम्मेदारी दी थीं बावजूद इसके कार्य मे कोताही सामने आने पर लोगों मे तरह तरही की बातें कही सुनी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *