बलराज कुंडू की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

PMG News Rohtak

राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की जिलाध्यक्ष अनीता भाटिया ने राज्यपाल को पत्र लिखकर महम के विधायक बलराज कुंडू की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू द्वारा पंजाबी समुदाय के बारे में अनाप-शनाप टिप्पणियां करके साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है। जिस वजह से पंजाबी समुदाय में गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि पहले ही प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया था। जिसकी भरपाई मुश्किल से हो पाई है और अब महम विधायक बलराज कुंडू पंजाबी समुदाय के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणियां करके जातिगत भेदभाव की आग को भडक़ाकर षड्यंत्र रच रहे हैं। जिसे पंजाबी समुदाय किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। उन्होंने राज्यपाल से बलराज कुंडू की की विधानसभा सदस्यता रद्द करने तथा उनके खिलाफ जातिगत द्वेष फैलाने का मामला दर्ज करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *