हरियाणा पुलिस के जज्बे ओर बहादुरी को दर्शाता हुआ एक सोंग हरियाणा पुलिस के शेर बन कर तैयार है और बहूत ही जल्दी इसे यूट्यूब के माध्यम से आप सबके सामने पेश किया जाएगा ये कहना है सोंग के लेखक ओर हरियाणवी कलाकार संजीव मलिक का
उन्होंने बताया कि इस इस गाने में हरियाणा पुलिस के सघर्ष ओर विपरीत परिस्थितियों में उनके सामने आने वाली मुश्किलों को दिखाया गया है कि किस तरह हर मुश्किल का सामना करते हुए वे जनता की सेवा करते हैं. गाने को डायरेक्ट किया है जसबीर हीरा ने ओर कैमरामैन है बल्ली बादशाह तथा एडीट किया है अमित शर्मा ने व गाने में अभिनय किया है कुलजीत दहिया, जितेंद्र चौहान, महेन्द्र सरोहा, संजीव मलिक जसबीर हीरा, सोनिया गर्ग, सुनीता सिसोदिया, सुनील वेद, नरेंद्र व चांदी रंगा ने तथा गाने को लिखने में सजींव मलिक का साथ दिया है प्रिंस मित्तल ने
