PMG News Harywood Desk
पुरे विश्व में करोना का कहर जारी है और इसी के चलते सभी सामूहिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है तो इसी के चलते पांचवा हरियाणा फिल्म फेस्टिवल जो कि पंचकुला ओर चंडीगढ़ में 23 से 29 मार्च होना था को अनिश्चित तिथी तक स्थगित कर दिया है
इस बारे में जानकारी देते हुए हिफ्फ के डायरेक्टर धर्मेंद्र डांगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हुए लिखा है कि करोना वायरस की वजह से हम इस आयोजन को स्थगित कर रहे हैं